लॉकडाउन के बीच आम लोगों को राहत, एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती

By: Apr 1st, 2020 11:00 am

नए वित्त वर्ष की शुरुआत थोड़ी राहत के साथलॉकडाउन के बीच एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं. इंडेन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलो नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत अब 744 रुपये हो गई है.

पहले दिल्ली में ये सिलेंडर 805.50 रुपये के भाव पर था. इस लिहाज से दिल्ली में नॉन सब्सिडी सिलेंडर 61.50 रुपये सस्ता हुआ है. इसी तरह, नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 774.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्‍नई में 761.50 रुपये हो गई है जो क्रमश: 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये हुआ करती थी.

ये लगातार दूसरा महीन है जब एलपीजी के दाम घटे हैं. आखिरी बार फरवरी में एलपीजी के दाम बढ़े थे. तब देश की राजधानी दिल्‍ली में 14 किलोग्राम के गैस सिलेंडर के दाम 144.50 रुपये बढ़ गए थे. वहीं, कोलकाता में 149 रुपये, मुंबई में 145 रुपये और चेन्नई में 146 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.

कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी घटे

नॉन सब्सिडी के अलावा कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के दाम भी 96 रुपये कम हो गए हैं. दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर अब 1285 रुपये का पड़ेगा. वहीं चेन्नई में इस सिलेंडर का दाम 1402 रुपये है. वहीं पांच किलो वाला सिलेंडर भी 21.50 रुपये कम होने के बाद 286.50 रुपये का हो गया .

लॉकडाउन के बीच राहत

 

ये कटौती ऐसे समय में हुई है जब देश में लॉकडाउन है और इस माहौल में एलपीजी सिलेंडर की डिमांड बढ़ी है. दरअसल, लॉकडाउन में डर की वजह से पैनिक बुकिंग हो रही है. यही वजह है कि इंडियन आॅयल के चेयरमैन संजीव सिंह ने बीते दिनों कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि भारत में कोई ईंधन संकट नहीं है. लॉकडाउन की अवधि से ज्यादा के स्टॉक हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App