लॉकडाउन…. खेती में मिलेगी छूट

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

बिलासपुर-जिला दंडाधिकारी राजेश्वर गोयल ने कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत धारा 144(5) दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत 24 मार्च को जारी आदेशों में संशोधन आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार, जिला बिलासपुर में किसान एवं कृषि श्रमिक तथा खेतों में कृषि कार्य तथा संबंद्ध गतिविधियों के लिए कर्फ्यू में छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों और खेत में काम करने वाले श्रमिक, कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी) फार्म से संबंधित मशीनरी, इंट्रा और इंटर-स्टेट में कृषि, बागबानी की कटाई और बिजाई गतिविधियों से संबंधित मशीनें जैसे कंबाइन कटाई और अन्य औजार उर्वरकों के भंडारण और बिक्री से संबंधित दुकानें, स्टोर, उर्वरकों, कीटनाशकों और बीजों की विनिर्माण और पैकेजिंग इकाइयां, कृषि मशीनरी और इनके स्पेयर पार्ट्स (इनकी आपूर्ति सहित) और मरम्मत की दुकानें कर्फ्यू के दायरे से बाहर होंगी। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले एवं आवश्यक सेवाओं में कार्यरत वाहन चालकों की सुविधा के लिए भी आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि उपमंडल सदर में टायर पंक्चर और मरम्मत तथा स्पेयर पार्ट्स की दुकानों में जोगिंद्र सिंह, स्पेयर पार्ट्स गांव कोठीपुरा मोबाईल नंबर 70185-90692, हैपी मोटर, हैपी ऑटो मोटर गांव व डा. बैरी बिलासपुर नंबर 98160-83783, हैपी ऑटो पार्ट, शॉप नंबर दो व तीन बीडीटीएस कांपलैक्स नजदीक बस स्टैंड बिलासपुर, उपमंडल झंडूता में राजेंद्र चंद सुपुत्र बंसी राम, टायर पंक्चर शॉप बरठीं मोबाइल नंबर 98171-17584, बीरबल सिंह टायर पंक्चर शॉप नजदीक पैट्रोल पंप, ऊना रोड तलाई मोबाइल नंबर 82195-47074, सोहन लाल टायर पंक्चर शॉप नजदीक आईपीएच विभाग झंडूता मोबाइल नंबर 78074-84812, उपमंडल घुमारवीं में गुरमेल सिंह टायर पंक्चर शॉप नजदीक घाघस होटल 98056-64007, जयलाल स्पेयर पार्टस नजदीक रिलायंस पैट्रोल पंप घुमारवीं 98160-52599, लवली शर्मा शर्मा मोटर गैरेज नजदीक रिलायंस पैट्रोल पंप घुमारवीं 98170-69349, कुलदीप सिंह बजरंग इलेक्ट्रीशियन नंबर 98058-84933, उपमंडल श्री नैना देवी में किशोरी लाल विश्वकर्मा मोटर गैरेज न्यू पैट्रोल पंप स्वारघाट मोबाइल नंबर 98828-36969 को छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि ढाबों में उपमंडल सदर में रमेश कुमार बहादुर ढाबा बागी बिनौला 98165-55177, शेरसिंह चौधरी ढाबा कोठीपुरा मोबाइल नंबर 75900-05800, उपमंडल घुमारवीं में मै. राजधानी ढाबा बालू खरयाला मोबाइल नंबर 98164-91164, बक्शी राम शर्मा ढाबा पडयालग चौक 98059-59016, बीरबल शर्मा जनता ढाबा घुमारवीं 98165-20799, उपमंडल झंडूता में अरूण कुमार सुपुत्र जगदीश चंद मामे दा ढाबा बरठीं मोबाइल नंबर 94591-55534, जगतपाल नो प्रोब्लम ढाबा नजदीक वाईन शॉप झंडूता मोबाइल 88940-89004, मदनलाल शर्मा ढाबा नजदीक एसबीआई बैंक तलाई मोबाइल 98169-13265 तथा उपमंडल श्री नैना देवी जी में अनु जय अंबे जय जगदंबे ढाबा नजदीक आरटीओ बैरियर स्वारघाट मोबाइल नंबर 98828-49421 और मुनीष कुमार न्यू शेरे पंजाब ढाबा नजदीक बनेर मोबाइल नंबर 70186-05643 को छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि यह छूट इन शर्तों पर दी गई है कि कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत सभी सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य आवश्यक प्रोटोकॉल को बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App