लॉकडाउन में नगरोटा प्रशासन के क्या कहने

By: Apr 2nd, 2020 12:22 am

नगरोटा बगवां प्रशासन ने शेल्टर होम में खान-पान के साथ व्यायाम और मनोरंजन का भी इंतजाम

नगरोटा बगवां-बिना कोई काम किए तथा घूमने फिरने की मनाही के बीच अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त रखना इन दिनों आम आदमियों के लिए चिंता बनी हुई है । लोग जहां घरों के अंदर ही अपने परिवार के साथ योग क्रियाओं को अंजाम दे रहे हैं, वहीं जो लोग अपने परिवारों से दूर हैं और शेल्टर होम में शरण लिए हुए हैं। ऐसे लोग कैसे स्वस्थ रहे और कैसे अपना खाली व्यतीत करें, इसका इंतजाम भी नगरोटा बगवां प्रशासन ने कर दिया है । नगरोटा बगवां के हटवास में स्थापित शेल्टर होम में पिछले पांच दिनों से ठहरे करीब पांच दर्जन प्रवासी मजदूरों के लिए एक विशेष योगा शिक्षक की व्यवस्था की गई है, जो कैंप में जाकर लॉकडाउन की वजह से फंसे लोगों को योगा सीखा रही हैं। उक्त योग शिक्षक मनीषा कटोच स्वयंसेवक के रूप में सेवाएं दे रही हैं, जो पालमपुर के सरकारी स्कूल में योग शिक्षक हैं तथा ट्रिप्प्ल एमए होने के साथ योग विषय की गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। उन्होंने योग शिक्षक के रूप में कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर के तमगे भी अपने नाम किए हैं। उधर, प्रशासन में आश्रय गृह में रह रहे लोगों के लिए खाने- पीने सोने के साथ आज से एयर फ्री डिश,  टीवी की व्यवस्था भी कर दी है, ताकि वे घर जाने की जिद्द छोड़ कर यहीं पर घर जैसी अनुभूति प्राप्त कर सकें। उधर, प्रशासन ने बुधवार को भी निर्धन परिवारों तक जरूरी सामान घर द्वार पर पहुंचाने की कसरत जारी रखी। बड़ी संख्या में लोग भी प्रशासन द्वारा जारी राहत कार्यों में मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं। दूसरी और नगरोटा बगवां बिजली विभाग ने अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बाकाया भुगतान या बिजली बिलों के भुगतान के लिए नई व्यवस्था की है। विभाग के उपमण्डलीय अधिकारी अमन सूद ने जानकारी देते हुए बताया किनगरोटा बगवां विद्युत उपमंडल के अंतर्गत विद्युत उपभोक्ता, जो अपना विद्युत बाकाया बिल  या एडवांस  बिल देना चाहते हैं और कोरोना वायरस की वजह से कार्यालय में नहीं आ सकते हैं , वह उपभोक्ता ऑनलाइन बिल तो भर ही सकते हैं। इसके अलावा वह चेक के माध्यम से विद्युत विभाग का बाकाया बिल या अग्रिम राशि विद्युत शिकायत कक्ष में रखे गए  चेक ड्रॉप बाक्स में अपना चेक डाल सकते हैं। यह चेक एसडीओ विद्युत नगरोटा बगवां के नाम से देय होगा  व  इसमें आगे की ओर राशि, हस्ताक्षर होंगे। चेक के पिछली तरफ उपभोक्ता का आईडी नंबर उदाहरण 100001433501  व अपना मोबाइल नंबर जरूर अंकित करें। यह व्यवस्था उपभोक्ताओं की मांग पर उनकी सुविधा हेतु है। यह चेक पूर्ण रूप से सेनेटाइज करके हर तीन दिन बाद बैंक में जमा करवाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App