लॉकडाउन में रेहलु में दुकान खोलने पर केस

शाहपुर-कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू के दौरान रेहलू में नाई की दुकान खुली रखने पर पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ  मामला दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली की रेहलू में एक नाई की दुकान खुली है जो अपना कारोबार कर रहा है जिस पर थाना प्रभारी शाहपुर हेम राज शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम के साथ रेहलू पंहुच कर दुकान मालिक अभिषेक के विरुद्ध कर्फ्यू व लॉकडाउन की उल्लंघना पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी और कर्फ्यू में ढील के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत शाहपुर पुलिस ने 11 वाहनों के  चालन किए व 7600 रुपए जुर्माना वसूल किया साथ ही कर्फ्यू के दौरान वाहनों पर घूमने युवकों पर कार्रवाई की गई  तथा तीन बाइक व एक सकूटी को पुलिस ने कब्जे में लिया थाना प्रभारी शाहपुर हेम राज शर्मा ने सभी लोगों से आग्रह किया है की कर्फ्यू व लॉकडाउन की पालना करें।  बिना बजह घर से बाहर ना निकले उन्होने कहा कि जो दुकानदार नियमों का पालन नहीं करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।