लॉकडान का पालन करें लोग

By: Apr 21st, 2020 12:10 am

कुल्लू-वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने जिलावासियों से अपील की है कि वे लॉकडाउन 2.0 की ईमानदारी के साथ अनुपालना करें। यह लॉकडाउन अथवा कर्फ्यू आगामी तीन मई तक चलेगा। उन्होंने कहा कि जिला के लोगों ने गत 14 अप्रैल तक प्रथम लॉकडाउन के दौरान अपना भरपूर सहयोग किया। सरकार और जिला प्रशासन के सभी दिशा-निर्देशों व एडवाइजरी का ईमानदारी के साथ पालन किया। यही कारण है कि जिला में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं है। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को विशेष तवज्जो देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि खासकर जब बाजार में आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए आएं तो स्वयं इस बात का ख्याल रखें कि आप दूसरे व्यक्ति से कम से कम एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर खडे़ हैं। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया है कि कोरोना को लेकर सरकार के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, अपने आप को, परिवार को और अंततः समूचे समाज को सुरक्षित रखें। गोविंद सिंह ठाकुर को मनाली विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न संगठनों व लोगों द्वारा 20 लाख रुपए का अंशदान कोविड-19 फंड के लिए प्राप्त हुआ है। सोमवार को उन्होंने इस राशि के चेक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपे, जिसमें 18 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष एचची कोविड-19 सॉलीडेरिटी फंड में, जबकि दो लाख रुपए पीएम केयर फंड के शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App