लोगों की मदद को आगे आई कासा

By: Apr 5th, 2020 12:20 am

200 परिवारों को बांटा एक माह का राशन, दस हजार परिवारों को भोजन की व्यवस्था कर रही संस्था

भुंतर-देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के कारण संकट में फंसे जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने वाले राष्ट्रीय स्तर की संस्था कासा प्रदेश में फंसे बाहरी राज्यों के लोगों की मदद को भी अब आगे आई है। संस्था ने कुल्लू और शिमला में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से प्रवासी लोगों को एक-एक माह का राशन वितरित किया है। कुल्लू जिला में कासा स्थानीय संस्था चेतना समिति व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू के सहयोग से उक्त कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के कुल 25 परिवारों के 94 सदस्यों को करीब एक-एक माह का राशन प्रदान किया गया। डीडीएमए, कुल्लू के अधिकारी और भुंतर के तहसील दीक्षांत ठाकुर के मार्गदर्शन के अनुसार राहत सामग्री प्रदान की। इसके अलावा शिमला में 175 परिवारों को राशन बांटा गया है। कासा के वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक सुरेश सतपति ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के विभिन्न राज्यों के 15 जिलों में दस हजार परिवारों को संस्था संकट में फंसे लोगों को एक माह का राशन दिया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से बाहरी राज्यों उत्तरप्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, छतीसगढ़, राजस्थान सहित अन्य राज्यों व नेपाल के प्रवासी मजदूरों को चिन्हित किया गया है, जो जिला में दिहाड़ी के तौर पर कचरा प्रबंधन, सड़क निर्माण, घरों के निर्माण, खेतों-बागीचों में दिहाड़ीदार, सब्जी मंडी, विभिन्न प्रकार के उद्योगों में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना संकट जल्दी नहीं टलता है तो संस्था 50 हजार परिवारों को राशन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करेगी। इसके अलावा कासा द्वारा कुल्लू में स्थानीय संस्था नेचर एंड लाइफ सेवर के सहयोग से कम्यूनिटी डिजास्टर मॉडल के तहत डिसइन्फेक्ट का छिड़काव भी किया जा रहा है। कुल्लू की संस्था चेतना समिति के निदेशक बेली राम नेगी ने बताया कि संस्था जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर पिछले कई सालों से कार्य कर रही है और कोविड-19 रिस्पांस के तहत पहले चरण में 25 चयनित परिवारों को राशन बांटा गया है।  वहीं भुंतर के तहसीलदार दीक्षांत ठाकुर ने संस्था के प्रयासों को सराहा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App