लोगों को तीन वक्त दिया जा रहा भोजन

स्वारघाट – कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन के चलते स्वारघाट उपमंडल प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किए गए लोगों, ट्रक चालकों व अन्य जरूरतमंद लोगों को संतोषी माता मंदिर कमेटी स्वारघाट क्षेत्र के समाजसेवियों और व्यापार मंडल के साथ मिलकर तीन टाइम मुफ्त भोजन की व्यवस्था कर रही है। जब से लॉकडाउन हुआ है तब से मंदिर कमेटी इन जरूरतमंदों को खाने की व्यवस्था कर रही है। बता दें कि स्थानीय प्रशासन ने स्वारघाट में फारेस्ट रेस्ट हाउस, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस और मिड हिमालय कार्यालय में चार क्वारंटाइन सेंटर बनाए हैं, जिनमें 100 से ज्यादा लोग रखे गए हैं। संतोषी माता मंदिर कमेटी स्वारघाट इन लोगों के लिए तीन टाइम भोजन की व्यवस्था कर रही है।