विधायक ब्राक्टा ने दिए पांच लाख

सिविल अस्पताल रोहडू पहुंचे, कोरोना के खिलाफ दी मदद

रोहडू-विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने अपनी विधायक निधि से सिविल अस्पताल रोहडू को तीन लाख रुपए व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संदासु को एक लाख रुपए एवं डोडराक्वार अस्पताल के लिए एक लाख रुपए दिए हैं। विधायक ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रही है। यह  समय हम सबको मिलकर इस भयंकर महामारी से लडने का है। उल्लेखनीय है कि सिविल अस्पताल रोहडू में उपमंडल रोहडू के अलावा रामपुर, जुब्बल व उतराखंड से भी लोग इलाज के लिए आते हैं।  विधायक ने सिविल अस्पताल रोहडू व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संदासु का निरीक्षण कर कोविड-19  से लडने के लिए प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  उन्होंने विधानसभा क्षेत्र रोहडू के लोगों से अपील की है कि वे सरकार व प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अतिआवश्यक कार्यों को लेकर ही वे घर से बाहर निकलें और दुकान से सामान खरीदते हुए सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) के नियमों का पालन करें। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 6 माह से बंद हुई डोडराक्वार सड़क को खोलने के लिए जेसीबी मशीन व डोजर  लगे हुए हैं और सड़क को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।