व्हट्सऐप नहीं, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

By: Apr 21st, 2020 12:15 am

लाहुल-स्पीति प्रशासन ने कुल्लू-मनाली में फंसे लोगों को जारी किए दिशा-निर्देश

मनाली-कुल्लू-मनाली में फंसे लाहुल के लोगों को अब व्हट्सऐप नहीं, लाहुल-स्पीति प्रशासन की सरकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लिहाजा प्रशासन के इस नए निर्णय ने उन लोगों की दिक्कतें बढ़ा डाली हैं, जिन्होंने प्रशासन के पास पहले व्हट्सऐप पर आवेदन किया था। प्रशासन ने सभी आवेदनों को जहां नए सिरे से मांगा है, वहीं नई व्यवस्था के तहत ही अब कुल्लू-मनाली में फंसे लाहुल के लोगों की घरवापसी हो सकेगी। एसडीएम केलांग अमर नेगी ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पहले लोगों की मदद के लिए जहां व्हट्सऐप नंबर जारी किया था, वहीं व्हट्सऐप पर आवेदकों की काफी संख्या हो जाने के कारण अधिकारियों को इसे आपरेट करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि अब प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि कुल्लू-मनाली में फंसे लोगों को नए सिरे से लाहुल-स्पीति प्रशासन की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। उनका कहना है कि आवेदन करने के बाद प्रशासन की टीम खुद आवेदन कर्त्ताओं से संपर्क साधेगी। उल्लेखनीय है कि घरवापसी की उम्मीद लगाए बैठे लाहुल के लोग, जहां लगातार सरकार व प्रशासन से यह मांग कर रहे हैं कि उन्हें अटल टनल के माध्यम से लाहुल पहुंचाया जाए, वहीं रोहतांग का खराब मौसम भी उनके आढ़े आ रहा है। लिहाजा लाहुल-स्पीति प्रशासन ने अब आवेदन करने के लिए नई व्यवस्था शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हवाई उड़ानों के माध्यम से लाहुल पहुंचने के आवेदन करने वालों को छोड़ कर अन्य हो नए सिरे से आवेदन करना होगा। प्रशासन का कहना है कि प्रशासन ने सिर्फ लोगों से अभी आवेदन मांगे हैं। किसी को भी लाहुल जाने की अनुमति नहीं दी गई है। यही नहीं, प्रशासन ने यह भी सपष्ट किया है कि लाहुल जाने के लिए दी जाने वाली अनुमति को कर्फ्यू पास न समझा जाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App