व्हाट्सऐप पर बेटे की किडनैपिंग की धमकी

चंडीगढ़ – शहर के एक बुटीक संचालक को व्हाट्सऐप पर उसके पांच साल के बेटे को किडनैप करने की मिल रही धमकी के मामले में सेक्टर-34 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। रविवार देर शाम आई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अली उर्फ  अनीश के खिलाफ  एक्सटॉर्शन का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश में छापामारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घर से ही एक बुटीक स्टोर चलाता है। उसे कुछ दिन से व्हाट्सऐप पर कोई अज्ञात व्यक्ति लगातार मैसेज और कॉल कर उसके पांच साल के बेटे को किडनैप करने की धमकी दे रहा है। जब वह ऐसी धमकी देने की बजह पूछता है, तो आरोपी कोई जवाब नहीं देता। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान जब पुलिस ने एक अज्ञात नंबर से धमकी दिए जाने वाले आरोपी के व्हाट्सऐप नंबर पर वीडियो कॉल की, तो उसने कॉल रिसीव कर ली। वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीनशॉट ले लिया गया। जब पुलिस ने शिकायतकर्ता को इसे दिखाया तो उसने आरोपी की पहचान अपने बुटीक में काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी के रूप में की। शिकायतकर्ता ने बताया कि अली उसके बुटीक में काम करता था। करीब दो महीने पहले उसने उसे सही ढंग से काम न करने के चलते नौकरी से निकाल दिया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर वह ऐसे क्यों कर रहा था।