शहरी विकास मंत्री ने जांचे क्वारंटाइन केंद्र

बिलासपुर-शहरी विकास, नगर एवं ग्राम नियोजन व आवास मंत्री सरवीण चौधरी ने जिला के पांच क्वारंटाइन केंद्रों होटल कहलूर, लोक निर्माण विश्राम गृह, वन विश्राम गृह, मिड हिमालयन भवन और जेएनवी कोठीपुरा में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्वारंटाइन में रह रहे लोगों स ेबातचीत करके उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि जिला में बनाए गए सभी क्वारंटाइन केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। क्वारंटाइन केंद्रों में ठहराए गए लोगों की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वहीं, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि जिला में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से सुनिश्चित बनाई जा रही है। जिला में लगाए गए नाकों पर पुलिस मुस्तैदी से अपने कर्त्तव्य का पालन कर रही है। अभी तक जिला में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 50 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस अवसर पर टिंबर एसोसिएशन बिलासपुर द्वारा 51 हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष तथा 51 हजार रुपए प्रधानमंत्री केयर फंड में राशि के चेक भेंट कर अंशदान किया। शहरी विकास, नगर एवं ग्राम नियोजन व आवास मंत्री सरवीण चौधरी ने उनका आभार व्यक्त किया।