शाहपुरकंडी में 110 लोगों के आने से हड़कंप

By: Apr 1st, 2020 12:02 am

घरों में जाने के लिए निकले प्रवासी मजदूर माधोपुर, जम्मू-कश्मीर नाके पर रोके

शाहपुरकंडी-शाहपुरकंडी टाउनशिप के श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर स्थित कि सब सत्संग हाल में 110 प्रवासी मजदूरों के आने से लोनी निवासियों में हड़कंप का वातावरण बन गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली एवं अन्य राज्यों से जम्मू-कश्मीर अपने घरों में जाने के लिए निकले प्रवासी मजदूरों को माधोपुर के साथ जम्मू-कश्मीर के नाके पर रोक लिया गया, जिसके चलते 110 प्रवासी मजदूरों को ईडीसी सरदार पृथ्वी सिंह के दिशा निर्देश पार शाहपुरकांडी टाउनशिप स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर के केशव सत्संग हाल में लाया गया। सूत्रों ने बताया कि इनमें से एक आदमी ज्यादा बीमार बताया जाता है, जिसके चलते कालोनी निवासियों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि जिला पठानकोट में एक भी पीडि़त नहीं है, मगर बाहरी प्रवासी मजदूरों के आने से खतरा बढ़ गया है। उधर, श्री सनातन धर्म सभा के महासचिव राजेंद्र शर्मा का कहना है कि इतने लोगों को मंदिर में ठहराने के लिए उचित प्रबंध नहीं हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि इन प्रवासी मजदूरों को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। उधर, बांध परियोजना पर कार्यरत कर्मचारी संगठन भी इस चीज से खफा हैं कि बाहरी प्रवासी मजदूरों के आने के कारण कालोनी काम वातावरण भी खराब हो सकता है। इस संबंध में कर्मचारी संगठनों की बात प्रशासन के साथ बैठक भी हुई है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App