शिक्षकों के बनाए जाएं पास

हमीरपुर-राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि कोविड-19 महामारी के कारण संपूर्ण प्राथमिक पाठशालाएं 17 मार्च से बंद पड़ी हुई है। प्रांरभिक शिक्षा कार्यालय के निर्देशों के अनुसार, बच्चों को (लॉकडाउन/क्लोजर पीरियड) का राशन व कुकिंग कॉस्ट (4.48 रुपए प्रति बच्चा) वितरण किया जाना है। इसके लिए विभाग द्वारा कई तरह की जानकारियां बच्चों से संबंधित जैसे बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम पता, बैंक पता, आईएफएससी, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, एफपीएस-शॉप आदि मांगी जा रही है या इन्हें ऑनलाइन इंटरनल/मोबाइल नंबर के माध्यम से भरने को बार-बार निर्देश दिया जा रहे हैं। संघ का उपायुक्त से कहना है कि आजकल लॉकडाउन के कारण संपूर्ण परिवहन व्यवस्था ठप पड़ी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार बच्चों को मिड-डे मील खिलाना भी जरूरी है। मिड-डे मील के राशन और कुकिंग कॉस्ट को एक या दो अध्यापक बड़े सरल तरीके से बच्चों के अभिभावकों को बुलवाकर एक या दो दिनों में बांट सकते हैं। इससे उपरोक्त मांगी गई जानकारी पाठशाला में बड़े आराम से बन जाएगी। अतः संघ प्रधान नरेश शर्मा ने आग्रह किया है कि हमीरपुर के हर स्कूल के एक या दो अध्यापकों (बच्चों की संख्या के हिसाब से) को एक या दो दिन का कर्फ्यू पास अलॉ करें, जिससे कि बच्चों को पौष्टिक भोजन मिल सके और विभिन्न प्रकार की अनुचित कागजी कार्रवाई से भी बचा जा सके। परिवहन व्यवस्था के लिए अध्यापक अपने स्तर पर सहयोग करने के लिए तैयार हैं। प्रस्ताव की यह कॉपी जिलाधीश का भेजी गई है। संघ ने उम्मीद जताई है कि उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।