शिक्षा विभाग घर को ही बनाएगा पाठशाला

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

लॉकडाउन को लेकर सभी स्कूलों के प्रिंसीपल और सब्जेक्ट टीचर को जोड़ा जा रहा ज़ूम मीटिंग ऐप से

नाहन-कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन की अनिश्चित अवधि को देखते हुए अब शिक्षा विभाग ने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने का बीड़ा उठा लिया है, जिसके  लिए शिक्षा विभाग ने व्हाट्सऐप गु्रप के माध्यम से ई-लर्निंग सिलेबस को बच्चों तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार की है और उस पर काम शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग सिरमौर में अभी कुछ स्कूलों में यह ई-लर्निंग सिलेबस को शुरू कर दिया गया है, जिसके बाद सभी स्कूल लोगों को इस दौरान ई-लर्निंग योजना से पढ़ाने के लिए तैयारियां आरंभ की जा रही है। शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर दिलबरजीत चंद्र ने बताया कि निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार अब बच्चों की पढ़ाई अधिक प्रभावित न हो के लिए ई-लर्निंग सिलेबस नोट्स को एक्सपर्ट बनाएंगे, जिसे शिक्षा निदेशालय से उपनिदेशक तथा उसके बाद सभी स्कूलों के प्रिंसीपल के व्हाट्सऐप गु्रप से जोड़ा जाएगा, वहीं प्रिंसीपल सब्जेक्ट टीचर से इस ई-लर्निंग सिलेबस को लागू कर छात्रों के एंड्रायड मोबाइल में इसे लागू करेंगे, जिसके माध्यम से बच्चे अब घर बैठे लगभग दो से अढ़ाई घंटे पढ़ाई कर पाएंगे। गौर हो कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण  के बीच हुए लॉकडाउन के चलते सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोमोट कर दिया है, जिसके बाद अब और अधिक पढ़ाई उनकी लॉकडाउन के चलते प्रभावित न हो उसके लिए जूम मीटिंग ऐप के माध्यम से घर में ही पाठशाला आरंभ करने  का कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है, जिसमें छात्र मुख्य विषयों को ई-कंटेंट के माध्यम से पढ़ पाएंगे । डिप्टी डायरेक्टर उच्च शिक्षा विभाग सिरमौर दिलबरजीत चंद्र ने बताया कि जिला सिरमौर में सभी 14 खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों एवं बीपीओ के माध्यम से उनके अंडर आने वाले सभी उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों को व्हाट्सऐप गु्रप से जोड़ने के निर्देश दे दिए हैं । उन्होंने बताया कि प्रिंसीपल सब्जेक्ट टीचर को इन व्हाट्सऐप गु्रप से जुड़ेंगे। इसके बाद सब्जेक्ट टीचर छात्रों को व्हाट्सऐप गु्रप से जोड़कर ई-कंटेंट के विषयों के माध्यम से पढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि यह बड़ी ही खुशी की बात है कि जिला सिरमौर में इंटीरियर क्षेत्रों के स्कूल, जिनमें दड़ो  देवरिया और नौहृराधार  पाठशाला में अध्यापकों ने और प्रधानाचार्य ने जागरूकता दिखाते हुए तथा बच्चों का भविष्य देखते हुए इस प्रणाली को आरंभ कर दिया है। इस दौरान  ई कंटेंट्स मैटेरियल,  जो कि  निर्देशक  शिक्षा विभाग के माध्यम से तैयार किया जाएगा तथा उसमें  छात्रों को  मुख्य विषयों मैथ, साइंस  आदि को विशेष रूप से  तैयार कर  पढ़ाया जाएगा । प्रतिदिन दो से अढ़ाई घंटे की ई-कंटेंट्स मैटीरियल के माध्यम से छात्रों की घर बैठे ही पढ़ाई होगी । वहीं उन्होंने अपील की है कि जिला के सभी प्रिंसीपल अपने सब्जेक्ट टीचर को जूम मीटिंग ऐप को डाउनलोड करने का जल्द से जल्द निर्णय लें, जिससे बच्चों की पढ़ाई घर बैठे ही जल्द शुरू हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App