श्रीआनंदपुर साहिब में मदद को बढ़े हाथ

By: Apr 6th, 2020 12:01 am

श्रीआनंदपुर साहिब। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए कर्फ्यू के दौरान प्रवासी मजदूरों को मुश्किल न आए, इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्रवासी मजदूरों, जरूरतमंदों को उनके निवास ठिकाने पर राशन पहुंचाया जा रहा है। एसडीएम श्रीआनंदपुर साहिब कनु गर्ग ने बताया कि जरूरी वस्तुओं की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों, जरूरतमंदों, गरीबों के लिए जरूरी प्रयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं और दवाइयों के उचित प्रबंध किए गए हैं। इसी के तहत गांव लंग मजारी में घर का खाना तैयार किया गया और जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। श्रीगुरु हरराय यूथ स्पोर्ट्स क्लब चौंता भी सूखे राशन के साथ जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। गांव लंग मजारी में लगाए गए लंगर में डाक्टर बामदेव, सोमनाथ, अरविंद, अजय, यादविंद्र, विशाल, सुरेंद्र द्वारा खाना तैयार किया गया। जरनैल सिंह, मनोहर लाल, जगमोहन सिंह, प्रदीप सिंह, सतनाम सिंह, बलबीर सिंह, केवल कृष्ण द्वारा नूरपुर बेदी के अलग-अलग गावों में सूखा राशन बांटने की मुहिम में योगदान दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App