संजौली की रेजिडेंट वेलफेयर ने डीसी को दिया 50 हजार का अंशदान

शिमला-कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ देने के लिए जहा सरकारी कर्मचारी अपना वेतन दे रहे हैं, वही समाजिक संस्थाओं के साथ-साथ धार्मिक संगठन और लोग भी सरकार का सहयोग कर रहे हैं।  शुक्रवार को शिमला संजौली इंजनघर  रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी ने कोविड-19 में 50 हजार रुपए का आंशदान किया। सोसायटी ने शिमला उपायुक्त अमित कश्यप के माध्यम से सरकार को ये चेक भेजा, ओर साथ ही उपायुक्त अमित कश्यप को सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करने के लिए राशन देने का प्रस्ताव भी रखा। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष जय चंद चौहान  , दीपक डोगरा कोषाध्यक्ष, सचिव सदस्य सुशांत कपरेट सचिव , रोशन लाल वशिष्ठ  सचिव सदस्य भी मौजूद रहे।  सोसायटी के सदस्य सचिव सुशांत कपरेट ने कहा कि दुनिया के कई देश कोरोना महामारी से जूझ रहे है, और हिमाचल में सरकार ने कोरोना की संभावना को कम करने के लिए  कर्फ्यू  लगाया है। संजौली इंजनघर  रेजिडेंट रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी ने शनिवार को कोविड-19 में 50 हजार  का आंशदान दिया है, ताकि इस मुश्किल की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद हो सके। साथ ही उपायुक्त अमित कश्यप  सोसायटी द्वारा शहर में जरूरतमंदों को राशन मुहैया करवाने के साथ जिला प्रशासन की हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।