संपर्क में आए 160 लोग होम आइसोलेट

कुठेड़ा खैरला में मौलवी के परिवार सहित 20 लोगों के लिए सैंपल

अंब-कुठेड़ा खैरला में नौ पॉजिटिव केस सामने आने के बाद चपेट में आए मौलवी के परिवार सहित 20 अन्य के सैंपल लेने के साथ साथ मस्जिद के नजदीक 26 परिवारों के करीब 160 लोगों को भी होम आइसोलेट में ले लिया है।  बुधवार को डीसी ऊना, एएसपी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सारी स्थिति का जायजा लेकर पूरी पंचायत को सेनेटाइजेशन करवा दिया है। अब कुठेड़ा का कोई भी व्यक्ति एक-दूसरे से नहीं मिल सकता है। बता दें कि कुठेड़ा खैरला में दो मस्जिदें है। एक जो अपर कुठेड़ा में पड़ती है। पुलिस ने उसके मौलवी व एक अन्य करिंदे को क्वारंटीन सेंटर खड्ड में पहुंचा दिया है। अपर कुठेड़ा में भी मुस्लिम समुदाय के 150 के करीब रहते है। वहीं, इसी पंचयात में निचला कुठेड़ा में स्थित जिस मस्जिद में रह रहे। आठ  तबलिगियों व एक 35 वर्ष से रह रहे ‘यूपी’  मौलवी के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि पोजिटिव पाए गए तबलिगियों को प्रशासन ने  31 मार्च से होम आइसोलेट कर रखा था। इसके बाद पाच अप्रैल को उनके सैंपल लेकर उन्हें पेखूबेला सेंटर में भेजा गया था। अब मौलवी के तीन परिवार के सदस्य के साथ कई अन्य पर की आने वाले में क्या रिपोर्ट आती है, इसको लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है। एसएचओ गौरव ने बताया कि कुछ परिवार का ेहोम आइसोलेट किया गया है व उनके सैंपल लिए गए है।