सफाई कर्मियों को खाने के लाले

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

दो महीने से पगार न मिलने से झेलनी पड़ रहीं दिक्कतें, राहत की फरियाद

बैजनाथ-प्रदेश के एक मात्र राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला के अस्पताल में सफाई कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। इस बारे में कर्मचारियों ने जिलाधीश कांगड़ा को पत्र लिख कर गुहार लगाई है कि एक तरफ  कोरोना की मार ऊपर से पिछले दो महीनों से वेतन न मिलने से खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं। इस बारे में सीटू के राज्य उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार का  कहना है कि राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक कालेज पपरोला में सफाई मजदूरों को दो महीने से ठेकेदार द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया गया हैए इस बारे में कालेज प्रशासन का कहना है कि हमारे पास बजट नहीं है औऱ ठेकेदार का कहना है कि मुझे जब विभाग पैसा देगा मैं तभी मजदूरों को वेतन दे पाउंगा। इसके चलते गरीब मजदूरों को अपना परिवार को चलाना मुश्किल हो गया है। इन 20 कर्मचारियों में 18 महिलाएं हैं और अधिकतर विधवा है परिवार में और कोई कमाने वाला नहीं है। ऊपर से कर्फ्यू के कारण और दिक्कत हो गई है। उनका कहना है कि इस बारे में कालेज प्रशासन और उपमंडल प्रशासन बैजनाथ को भी बताया गया पर हमें अभी तक फरवरी और मार्च का वेतन नहीं मिला ।  इस बारे में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. नरेश का कहना है कि बजट नहीं आया है। कोरोना के कारण कार्यालय बंद पड़े हैं, जैसे ही बजट आता है इनका पैसा रिलीज कर दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App