सब्जी विक्रेताओं की जांची रेट लिस्ट

By: Apr 5th, 2020 12:22 am

ज्वालामुखी में पुलिस ने की कार्रवाई, ज्यादा रेट से वसूलने पर होगी दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई

ज्वालामुखी-जिला प्रशासन के निर्देश पर ज्वालामुखी में शनिवार को सुबह कर्फ्यू में ढील के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों ने फल और सब्जी विक्रेताओं की दुकानों में लगी रेट लिस्ट की जांच की और दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि जिलाधीश कांगड़ा द्वारा निर्धारित सब्जियों और फलों के रेटों से अधिक वसूली करने पर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित फलों और सब्जियों के रेट ही ग्राहकों से वसूल करें। उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिए कि जब ग्राहक उनकी दुकानों में आते हैं, तो उनको प्रशासन द्वारा लगाए गए सड़क पर मार्क पर ही दायरे के अंदर खड़ा होने के लिए कहें, सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें। उन्होंने दुकानदारों को बताया कि जरूरी सामान को छुपा कर रखना और कालाबाजारी करना बहुत बड़ा अपराध है, इसलिए ईमानदारी से काम करें और संकट की इस घड़ी में लोगों की सेवा करके पुण्य कमाए उ। होंने दूध ब्रेड आदि की दुकानों और दवाइयों की दुकानों पर भी निरीक्षण किया और उनको निर्देश दिए कि सरकार के निर्देशों का पालन करें और एहतियात बरते हुए ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए प्रेरित करें, ताकि हम सबका सांझा प्रयास इस बीमारी से लड़ने में काम आए डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज, थाना प्रभारी मनोहर चौधरी और अन्य पुलिस अधिकारियों यातायात पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाई हुई है। डीएसपी और थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने आज पूरे शहर का और ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव व दूरदराज क्षेत्रों का दौरा किया और मौजूदा स्थिति का आकलन कर जगह-जगह तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए और दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए कि जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करें और नियमों के किसी प्रकार से अवहेलना न करें ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App