सभी 18 जमातियों के सैंपल आए नेगेटिव

नाहन – जिला सिरमौर प्रशासन व मेडिकल कालेज नाहन के लिए मंगलवार को उस वक्त खुशी की खबर आई जब मेडिकल कालेज नाहन से भेजे गए 18 जमातियों व एक अन्य व्यक्ति के कोरोना संक्रमण को भेजे गए सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट आई। डाक्टर वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में रविवार और सोमवार को भर्ती किए गए 18 जमातियों व एक अन्य  का सैंपल आईजीएमसी शिमला जांच के लिए भेजा गया था। जिला प्रशासन व मेडिकल कालेज प्रशासन इस बात को लेकर चिंतित था कि आखिरकार 18 जमातियों व एक अन्य के एक साथ, जो सैंपल भेजे गए थे उनकी रिपोर्ट किस प्रकार आएगी, लेकिन मंगलवार सुबह की सूरज की किरणों के साथ ही मानो मेडिकल कालेज व जिला सिरमौर प्रशासन के लिए एक राहत की खबर सूर्य के प्रकाश के साथ आई हो, जैसे ही आईजीएमसी से सभी 18 जमातियों व एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो, पुलिस की टीम मेडिकल कालेज नाहन पहुंच गई । इन जमातियों को मेडिकल कालेज वापिस भेजने से पूर्व पुलिस द्वारा बकायदा सभी 18 जमातियों के बयान लिए गए। इस दौरान सभी जमातियों से एक-एक कर यह भी पूछताछ की गई कि दिल्ली से वापस आने के बाद उनकी उपस्थिति कहां-कहां रही। सभी जमातियों में किसी भी प्रकार के संक्रमण कोरोना पॉजिटिव को लेकर नहीं पाए गए हैं । मेडिकल कालेज नाहन के वरिष्ठ प्रोफेसर व संक्रमण को लेकर बनाए गए केंद्र के प्रभारी डा. श्याम कौशिक ने बताया कि मेडिकल कालेज नाहन से 19 जमातियों के सैंपल आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं, जो सिरमौर प्रशासन व मेडिकल कालेज प्रशासन के अलावा जिला के लोगों के लिए राहत की बात है । उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों में किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं हैं गौर हो कि यह 18 जमाती आठ से 10 मार्च तक दिल्ली में रहे थे। दिल्ली से वापस आने के बाद भी इन लोगों को करीब 25 दिन की अवधि हो चुकी है फिर भी प्रशासन व पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर तमाम तरह से जानकारी पुख्ता करना चाहता है । इन जमातियों के बयान करने के बाद इन्हें हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में बैठाकर उनके घर भेज दिया गया है। गौर हो कि सोमवार को सभी जमातियों के सैंपल आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे। इनमें 14 जमाती पांवटा साहिब व चार नाहन  के मातर भेड़ो क्षेत्र के शामिल हैं।  इन सबकी हिस्ट्री तबलीगी जमात से जुड़ी है।14 जमातियों को सोमवार सुबह ही सभी लोगों को मेडिकल कालेज लाया गया था, जबकि चार जमाती रविवार रात मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए थे। इससे पहले इन सभी को होम क्वारंटाइन किया गया था। इससे पहले भी डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन से छह सैंपल कोरोना संक्रमण को लेकर आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे  तथा वह सभी छह सैंपल भी नेगेटिव आए थे। सभी 18 जमातियों  को पुलिस में बयान के बाद उनके घरों को भेज दिया गया है। उधर, नोडल अधिकारी डा. विनोद सांगल ने बताया कि 18 जमातियों के लिए गए सैंपल नेगेटिव आए हैं।