सरकार! किन्नौरवासियों का भी पूछ लो हाल

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने प्रशासन से लगाई गुहार

रिकांगपिओ-प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना जंग से लड़ने के लिए किन्नौर के पंचायतों को कोई पैकेज उपलब्ध नहीं करवा रही है। प्रदेश सरकार का रवैया किन्नौर के प्रति उदासीन है। यह बात किन्नौर विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने कहा। श्री नेगी ने बताया कि उपायुक्त किन्नौर द्वारा लाडा धनराशि से 75 लाख रुपए की राशि किन्नौर के सभी पंचायतों को जारी किया है। जिस में से प्रत्येक पंचायत को करीब-करीब एक से ढेड़ लाख रुपए मुहैया हुआ है। इन पैसों से पंचायते मास्क, सेनेटाइजर आदि वस्तुओं की खरीद कर कोविट-19 से लड़ रहे है। श्री नेगी ने जिला के सभी पंचायतों से भी आह्वान भी किया कि वह इस धनराशि का सही सदुपयोग करे। फास्ट फैज में मास्क, सेनेटाइजर के अलावा प्रत्येक पंचायत एक एक इंफ्रारेड थर्मर डिडेक्टर की भी खरीद करे ताकि ग्रामीणों सहित बाहर से आने वाले सभी लोगो का इस उपकरण के माध्यम से कोविट-19 के प्रारंभिक लक्षणों का पता लगा सके।  नेगी ने किन्नौर प्रशासन से यह भी मांग की कि जेएसडब्ल्यू कम्पनी के हास्पिटल को भी स्टैंडबा रखे ताकि आपात स्थिति में इस हास्पिटल को भी प्रयोग में लाया जा सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App