सलूणी की आठ पंचायतों में प्रशासन पहुंचाएगा राशन

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

सलूणी-कोरोना वायरस को लेकर उपमंडल सलूणी की आठ पंचायतों में पूर्णतया लॉकडाउन अर्थात सीज किए जाने के बाद अब प्रशासन अपनी देखरेख में उन पंचायतों में राशन लोगों तक पहुंचाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा राशन वितरण के लिए आठ टीमों का गठन किया गया है, जोकि इन पंचायतों हर वार्ड में लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करेंगी। इन टीमों में सचिव, द्गधान, उपद्गधान, ग्रामरोजगार सेवक, वार्ड सदस्य व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रखे गए हैं। इन टीमों में तकनीकी सहायक व अन्य पर्यवेक्षक शामिल किए गए हैं।बताते चलें कि सलूणी उपमंडल के साथ लगते चुराह में कोरोना वायरस के चार मामले पाए जाने के बाद एहतियातन प्रशासन ने यहां की आठ पंचायतों को भी पूरी तरह सीज करते हुए पूर्णतया लॉकडाउन कर दिया है ताकि इस महामारी से क्षेत्र को बचाया जा सके। उधर, एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सीज की गई उपमंडल की आठ पंचायतों में प्रशासन हर खाद्य सामग्री लोगों को घर-द्वार पहुंचाएगा। इसके लिए आठ टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्र में हर वार्ड में जाकर खाद्य सामग्री वितरित करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App