सिरमौर में घर पर ही मुहैया करवाई जाएगी पेंशन 

नाहन-कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला सिरमौर में कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी प्रकार की पेंशन लाभार्थियों को इस माह डाक विभाग द्वारा उनके घरद्वार पर ही मुहैया करवाई जाएगी। यह जानकारी आज अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल हेमशंकर ने देते हुए लाभार्थियों से पेंशन अदायगी के समय सहयोग करने की अपील कि है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग का प्रतिनिधि घर-घर जाकर पेंशन लाभार्थियों की आवश्यकतानुसार विड्रावल फॉर्म भरवाकर पेंशन अदा करेगा। उन्होंने सभी पेंशन लाभार्थियों से अपील की है कि पेंशन अदायगी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें और फॉर्म भरते समय पेन का आदान-प्रदान करने से बचें और जरूरत पड़ने पर ही डाकघर जाएं। पेंशन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत व जानकारी के लिए हेम शंकर अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल को 94181.47055 और अनोखे लाल सहायक अधीक्षक को 94185.79020 पर संपर्क कर सकते हैं।