सिरमौर में पहले कोरोना पॉजिटिव से हड़कंप

लोहगढ़ में सामने आया मामला; प्रशासन ने सील की आसपास की सात पंचायतें, किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूरी तरह रोक

नाहन-जिला सिरमौर में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस लोहगढ़ में सामने आ चुका है तथा संक्रमित व्यक्ति को बद्दी शिफ्ट कर दिया गया है। इस बारे में उपायुक्त  सिरमौर डा. आरके परुथी ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति 11 मार्च 2020 को निजामुद्दीन दिल्ली से हरियाणा रोडवेज की बस से यमुनानगर पहुंचा था, जहां से वह एचआरटीसी की बस (एचपी-18बी 8435) से शाम पांच बजे बात्ता चौक पांवटा साहिब पहुंचा। वहां से वह स्थानीय गाड़ी पिकअप के माध्यम से मरकज मिश्रवाला पहुंचा था और 12 मार्च से लेकर 21 मार्च तक वह आसपास की अलग-अलग मस्जिदों में रहा। 12 मार्च से लेकर 14 मार्च तक वह रेहमान मस्जिद मिश्रवाला में रुका, फिर 15 से 17 मार्च तक वह उस्मान मस्जिद मिश्रवाला में तथा 18 और 19 मार्च उमर मस्जिद जगतपुर तथा 20 और 21 मार्च को मस्जिद नेहरवाली मैलियों में रुका था।  उन्होंने बताया कि 21 मार्च दोपहर तीन बजे स्थानीय गांव की एक पिकअप गाडी में 14 अन्य लोगों के साथ शाम पांच बजे मदीना मस्जिद लोहगढ़ पहुंचे। उन्होंने बताया कि 23 मार्च से ही वह डाक्टर्स और पुलिस की निगरानी में तारुवाला पांवटा साहिब के क्वारंटाइन में रखे गए थे। उन्होंने बताया कि जमातियों से जुड़े लोगों के 35 सैंपल और तीन अन्य लोगों के सैंपल बुधवार को जांच के लिए आईजीएमसी  शिमला भेजे गए थे, जिसमें से केवल एक व्यक्ति, जो कि जमात से जुड़ा हुआ था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान यह व्यक्ति जिला सिरमौर में जिन-जिन स्थानों पर गया एवं जिन लोगों से मिला उनकी पहचान कर ली गई है।  इस बारे में डा. परुथी ने बताया कि मिश्रवाला, माजरा, पुरुवाला, भगवानपुरा, पलहोडी, हरिपुरखोल और लोहगढ़ को सील कर दिया गया है। इसलिए कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी और इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार कि आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। किसी भी आवश्यक वस्तु के लिए इन क्षेत्रों के लोगों को उनकी ग्राम पंचायत के प्रधान, उपप्रधान, सचिव, पटवारी या स्वयंसेवक को सूचित करना होगा, वह जरूरी वस्तुओं का प्रबंध करेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अगर किसी कारणवश उन्हें बाहर निकलना पड़ता है तो मास्क पहनकर ही निकलें तथा रास्ते व सड़कों पर इधर-उधर न थूकें क्योंकि ऐसा करने से भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें और घर वापस आते ही अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं।