सिरमौर में 35,616 लोगों स्क्रीनिंग की

By: Apr 5th, 2020 12:20 am

एक्टिव केस फाइंडिंग के तहत कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर घर-घर हो रहा सर्वे

नाहन-कोरोना वायरस को लेकर जिला सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्टिव केस फाइंडिंग एसीएफ अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शुक्रवार देर सायं तक जिला के 35, 616 लोगों की स्क्रीनिंग कर ली गई है। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त डा.आरके परुथी ने बताया की कुल 35,616 लोगों में से धगेड़ा खंड में 6419 और पच्छाद खंड में 7608 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसी प्रकार, राजपुर खंड में 11,736 संगड़ाह खंड में 3385 और शिलाई खंड में 6468 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। उन्होंने बताया की आशा कार्यकर्ता की एक टीम घर-घर जा कर हरेक व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री व स्वास्थ्य की जांच कर रही है। सर्वे का कार्य सुबह नौ से शाम चार बजे के बीच किया जा रहा है और हर एक टीम को कम से कम 30 घरों में जा कर सर्वे करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सर्वे का सारा डाटा गूगल फॉर्म में भरा जा रहा है। सर्वे टीम घर-घर जाकर परिवारों को कोरोना वायरस से बचने की जानकारी के साथ ही मास्क के सही तरीके से निष्पादन पर भी जागरूक कर रही है और कोरोना वायरस के लक्षणों और सावधानियों से संबंधित जागरूकता सामग्री भी वितरित कर रही है। डा. परुथी ने लोगों से अपील करते हुए कहा की एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान में सर्वे टीम का सहयोग करें और अगर किसी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री है या किसी में कोरोना वायरस के लक्षण हैं तो इसकी सही जानकारी उपलब्ध करवाएं ताकि इस महामारी पर शीघ्रता से नियंत्रण पाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App