सिर्फ नौ मिनट में 31089 मेगावाट का उतार-चढ़ाव

By: Apr 7th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – कोरोना वायरस के खिलाफ रविवार को रात नौ बजे से नौ बजकर नौ मिनट तक घरों की बत्तियां बंद कर दिये, मोमबत्तियां और मोबाइल टॉर्च जलाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर 31089 मेगावाट की अभूतपूर्व वैरिएशन देखी गई जो कुल लोड का 27 फीसदी थी। ऑल इंडिया पॉवर इंजीनर्ग्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) ने सोमवार को यह जानकारी दी। एआईपीईएफ के प्रवक्ता विनोद गुप्ता ने सफल ग्रिड ऑपरेशन के लिए बिजली अभियंताओं को बधाई देते हुए कहा कि बिजली अभियंताओं को फ्रीक्वेंसी और वोल्टेज नियंत्रण में रखने, ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाए, के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर उत्पादन नौ बजे से पहले 116887 मेगावाट था, जो 85799 मेगावाट तक गिरा। उत्तरी क्षेत्र में लोड क्रैश 9730 मेगावाट था। पंजाब में लोड गिरावट 15 मिनट की अवधि में 464 मेगावाट थी। हरियाणा में गिरावट 507 मेगावाट थी। उत्तर प्रदेश में लोड क्रैश 13486 मेगावाट से 4384 मेगावाट गिरकर 9102 मेगावाट हो गया। एआईपीईएफ के अनुसार बाद में मांग और आपूर्ति फिर सामान्य हो गई। श्री गुप्ता ने बताया कि पनबिजली उत्पादन पौने नौ बजे ही न्यूनतम कर दिया गया और नौ मिनट की अवधि के बाद बढ़ाया गया, ताकि बढ़ी मांग पूरी की जा सके। श्री गुप्ता के अनुसार देश भर में बिजली अभियंताओं ने बिजली व्यवस्था को बिना बिजली गुल हुए या अनहोनी के सुरक्षित तरीके से संचालित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App