सीएम राहत कोष को दिया एक लाख का चेक

By: Apr 7th, 2020 12:02 am

चंबा – बट्ट आईटीआई के प्रबंध निदेशक एवं हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन दिलदार अली बट्ट ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जारी सरकारी प्रयासों में अंशदान कर मदद को हाथ आगे बढ़ाया है। दिलदार अली बट्ट ने सोमवार को डीसी विवेक भाटिया को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख रुपए की राशि का चेक भेंट किया। उन्होंने साथ ही प्रदेश की तमाम जनता व खासकर मुस्लिम समुदय के लोगों से अपील की है कि वे भी अपनी क्षमता अनुसार मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा करवाएं ताकि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार का सहयोग हो सके। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए आज प्रदेश के हर व्यक्ति का सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग करना नितांत आवश्यक है। तभी इस महामारी पर नियंत्रण करना संभव हो पाएगा। दिलदार अली बट्ट ने कहा कि लोग केंद्र और प्रदेश सरकार से जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। अगर सरकारी कर्मचारी निरीक्षण हेतु आपके घर आए तो सही जानकारी दर्ज करवाएं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान घर में ही रहें और भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बचें। उन्होंने कहा कि गरीब व असहाय लोगों की यथाशक्ति मदद करने में बिलकुल भी गुरेज न करें। इस विकट घड़ी में प्रदेश सरकार का सहयोग और गरीबों व असहाय लोगों की यथासंभव मदद करना ही सच्ची राष्ट्रीयता व मानवता कहलाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App