सील नालागढ़ में पुलिस का पहरा सख्त

नालागढ़ – नालागढ़ में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन के आदेशानुसार नालागढ़ शहर की 27 पंचायतों में लगाई गई पूर्ण रूप से रोक का व्यापक असर नजर आया है। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान पहले से ही तैनात है, जबकि लोगों ने भी ठिकरी पहरे लगा दिए हैं, ताकि किसी भी अनावश्यक रूप से आवाजाही को पूर्ण रूप से रोका जा सके। इससे बाजार सूने हो गए और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। नालागढ़ अस्पताल में कुछ लोग उपचार के लिए आए, जिनकी संख्या कम ही रही। रविवार को नगर परिषद नालागढ़ के तहत आने वाले शहर सहित आसपास की 22 पंचायतों रडि़याली, गोलजमाला, नवांग्राम, किरपालपुर, किशनपुरा, खेड़ा, दभोटा, बघेरी, कुंडलू, बरूणा, जोघों, जगतपुर, पंजैहरा, बैरछा, मस्तानपुरा, बगलैहड़, गोलजमाला, खिल्लियां, घोलोंवाल, कश्मीरपुर, हरिपुर संडोली व करसौली पंचायतों को डीसी सोलन केसी चमन द्वारा पूर्ण रूप से सील बंद कर दिया था, वहीं सोमवार को पांच और पंचायतों को भी सील कर दिया है। जमात में आए तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों में पूर्ण रूप से सील कर आवाजाही पर रोक लगा दी है, वहीं दुकानों को भी बंद कर दिया गया है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव के तीन मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा नालागढ़ शहर सहित 27 पंचायतों को पूरी तरह से सील कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकारी सेवाओं वाले वाहन और दवा उद्योगों वाले वाहनों को आने-जाने में छूट रहेगी, जबकि लोगों को जरूरत का सामान मोबाइल वैन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वह जिला प्रशासन के इन आदेशों का पालन सुनिश्चित बनाएं, अन्यथा इन आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।