सुबाथू बाजार से छावनी परिषद ने हटाया अतिक्रमण

By: Apr 2nd, 2020 12:10 am

सुबाथू-बुधवार को छावनी परिषद सुबाथू के सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रिंस कुमार सुबह अपनी टीम के साथ सुबाथू बाजार में दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने  पाया कि बाजार में कुछ दुकानदारों ने सड़कों पर बहुत अतिक्रमण किया हुआ है। उनके वहां पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सेनेटरी इंस्पेक्टर ने अपने कर्मचरियों को सामान जब्त करने के आदेश दे दिए । दूसरी तरह परिषद के कर्मचारियों ने भी सामान जब्त करना शुरू कर दिया । इस दौरान दुकानदार सेनेटरी  इंस्पेक्टर को कई प्रकार के उदाहरण देने लगा की और  दुकानों का सामान भी बाहर सड़क पर लग होता है। कुछ देर में दुकानदार ने सेनेटरी  इंस्पेक्टर से कहा की आगे से वह दुकान से बाहर सामान नहीं लगाएगा। जिसके बाद परिषद के सेनेटरी  इंस्पेक्टर ने दुकानदार को चेतावनी देते हुए उसका सामान वापस कर दिया और कहा कि अगली बार आपका सामान दुकान से बाहर मिल तो परिषद बाहर पड़ा सारा सामान उठाकर ले जाएगी । इस दौरान उन्होंने सब्जी की दुकानों पर रेट लिस्ट को भी चैक किया।  इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से आग्रह की वह इस समय जनता को कम दामों पर ही सब्जियां बेचे। इस कार्रवाई के दौरान परिषद के वार्ड नंबर एक के पार्षद सुमित गिल भी उनके साथ मौजूद  रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App