सेनेटाइजर की फैक्टरी सील

By: Apr 10th, 2020 12:22 am

बिना लाइसेंस अथारिटी उत्पादन पर पुलिस ने कसा शिकंजा

जोगिंद्रनगर-जोगिंद्रनगर पुलिस ने गुरुवार को विकास खंड चौंतड़ा के गांव मोहनघाटी में बिना लाइसेंस के बनाए जा रहे सेनेटाइजर की फैक्टरी को सील करने का मामला सामने आया है।  पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस फैक्टरी को सील कर आगामी कार्रवाई के लिए यह मामला ड्रग इंस्पेक्टर मंडी को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को पवन कुमार पुत्र भोज सिंह निवासी मोहनघाटी बिना लाइसेंस अथारिटी के सेनेटाइजर बनाने का कार्य कर रहा था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जब वहां छापा मारा गया तो पंद्रह बोतल जिसमें लगभग दो सौ पचास ग्राम सेनेटाइजर भरा गया था, को मौके पर ही सील कर दिया गया। डीएसपी पद्धर मदकांत शर्मा ने  मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मामला अब ड्रग इंस्पेक्टर मंडी को आगामी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। उनकी कार्रवाई के बाद ही उचित कदम उठाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App