सोलन अस्पताल में ओपीडी टाइम चेंज

सोलन – क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रोजाना लगने वाली ओपीडी के समय में बदलाव किया गया है। अस्पताल में अब सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक ओपीडी लगेगी, जबकि एमर्जेंसी सेवाएं 24 घंटे के लिए खुली रहेंगी। अस्पताल में रजिस्ट्रेशन का समय सुबह आठ से 11 बजे तक रखा गया है। साथ ही अस्पताल में मिलने वाली टेस्ट सुविधा भी नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक मिलेगी। अस्पताल प्रशासन द्वारा यह कदम कोरोना वायरस के संबंध में उठाया है। हालांकि चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ अस्पताल में दिन-रात तैनात हैं और अपनी सेवाएं दे रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस कोविड-19 को मात देने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चिकित्सक व अन्य स्टाफ  पूरी तरह से तैनात है। लॉकडाउन व कर्फ्यू के बीच अस्पताल प्रशासन लोगों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए जुटा हुआ है। अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों को न केवल उपचार मिल रहा है है बल्कि टेस्ट व अन्य सुविधाएं भी सुचारू रूप से चली हैं। हालांकि अभी अस्पताल में ओपीडी कम है। लोग अधिक बीमार होने पर ही अस्पताल पहुंच रहे हैं। साथ ही कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल में इन दिनों जरूरी आपरेशन ही किए जा रहे हैं और रूटीन के आपरेशनों को आगे के लिए टाला जा रहा है। इसके अलावा रूटीन में चल रहे मरीजों के डायलिसिस भी किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन द्वारा उच्चाधिकारियों के निदेशानुसार अस्पताल में ओपीडी के समय में बदलाव किया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कसी हुई है। कोरोना के खौफ  से जहां सभी डरे हुए हैं, वहीं यह कर्मवीर इसके खिलाफ लड़ाई में डटे हुए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल के डाक्टर नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ , सिक्योरिटी के साथ-साथ सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं और पूरी टीम एकजुट होकर काम कर रही है। चिकित्सक यही सलाह दे रहे हैं कि लॉकडाउन का पालन करें ।