सोलन क्षेत्रीय अस्पताल में आया कोरोना का संदेहास्पद मामला

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

सोलन-क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कोरोना वायरस का एक ओर संदेहास्पद मामला सामने आया है। कोरोना का संदेह होने पर व्यक्ति एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। संदेहास्पद मामला आने के बाद सोलन में फिर हड़कंप मच गया है। हालांकि, संदेह होने के बाद डाक्टरों की टीम प्रारंभिक जांच में जुट गई है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना वायरस का पता लग पाएगा। हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा है और यह जिला स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में था, लेकिन इस व्यक्ति को बुखार होने पर गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया है। जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति सोलन के समीप का रहना वाला है। देर शाम इस व्यक्ति को बुखार व खांसी की शिकायत होने पर गुरुवार दिन में अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति ड्राइवर है और दो अप्रैल को सोलन से सब्जी लेकर टैंपों के जरिए दिल्ली गया था। इसके पश्चात यह व्यक्ति पांच अप्रैल को दिल्ली से सोलन आया था, लेकिन इस व्यक्ति को कोरोना का संदेह होने पर अस्पताल लाया गया है। व्यक्ति को अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों की टीम प्राथमिक जांच कर रही है और ब्लड व थ्रोट के नमूने लिए जा रहे हैं। यह नमूने जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना वायरस का पता चल पाएगा। गौरतलब हो कि इससे पहले भी क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में इससे पहले भी कोरोना वायरस के संदेहास्पद मामले सामने आए थे। चिकित्सकों द्वारा इन लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे और इन संदिग्धों की रिपोर्ट नेगटिव आई थी, जिसके बाद चिकित्सकों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब फिर बहुत दिनों बाद गुरुवार दोपहर में एक संदेहास्पद मामला सामने आया है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App