सोलन में किसानों की मदद को कृषि हेल्पलाइन शुरू

By: Apr 7th, 2020 12:05 am

सोलन – कोविड-19 के दृष्टिगत सोलन जिला में किसानों की सहायता के लिए कृषि हेल्पलाइन आरंभ की गई है। यह जानकारी सोमवार को कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. पीसी सैणी ने प्रदान की। डा. पीसी सैणी ने कहा कि किसानों  की विभिन्न समस्याओं तथा उनकी वर्तमान आवश्यकताओं  के दृष्टिगत यह हेल्पलाइन आरंभ की गई है। किसान अपनी कृषि संबंधी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन के तहत विभाग के जिला में तैनात 15 अधिकारियों के मोबाइल एवं दूरभाष नंबर किसानों की सहायता के लिए जारी किए गए हैं । किसान इन अधिकारियों से सोमवार से शनिवार तक सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक संपर्क कर सकते हैं। किसान अपनी कृषि संबंधी समस्या के समाधान के लिए उपनिदेशक कृषि विभाग डा. प्रकाश चंद सैणी से मोबाइल नंबर 94184-52036 तथा दूरभाष नंबर 01792-230734, जिला कृषि अधिकारी सोलन डा. सीमा कंसल से मोबाइल नंबर 98161-54207 तथा दूरभाष नंबर 01792-230734, परियोजना निदेशक आत्मा सोलन डा. रविंद्र जसरोटिया से मोबाइल नंबर 94187-85407 तथा दूरभाष नंबर 01792-230009, परियोजना उपनिदेशक आत्मा सोलन डा. अजब कुमार नेगी से मोबाइल नंबर 94183-33549 तथा दूरभाष नंबर 01792-230009, विषयवाद विशेषज्ञ डा. धर्मपाल गौतम से मोबाइल नंबर 82197-66435 तथा दूरभाष नंबर 01792-230009, विषयवाद विशेषज्ञ खंड सोलन डा. हीरा लाल आजाद से मोबाइल नंबर 70180-17994 तथा दूरभाष नंबर 01792-220899, विषयवाद विशेषज्ञ, खंड धर्मपुर डा. अंजु ठाकुर से मोबाइल नंबर 94180-12897 तथा दूरभाष नंबर 01792-264226, विषयवाद विशेषज्ञ, खंड कंडाघाट डा. नवदीप कौंडल से मोबाइल नंबर 82191-70865 तथा दूरभाष नंबर 01792-257193, विषयवाद विशेषज्ञ, खंड कुनिहार डा. मनोज कुमार शर्मा से मोबाइल नंबर 94180-07695 तथा दूरभाष नंबर 01796-260213, विषयवाद विशेषज्ञ, खंड नालागढ़ डा. प्रेम कुमार से मोबाइल नंबर 94595-64208 तथा दूरभाष नंबर 01795-220017 पर संपर्क किया जा सकता है। किसान, कृषि उत्पादन विपणन समिति सोलन के सचिव डा. रविंद्र शर्मा से मोबाइल नंबर 82196-64721, भू-मंडलीय मृदा संरक्षण अधिकारी, अर्की डा. रमेश ठाकुर से मोबाइल नंबर 94180-90205 तथा दूरभाष नंबर 01796-220616, भू-मंडलीय मृदा संरक्षण अधिकारी, नालागढ़ डा. सतनाम से मोबाइल नंबर 70183-21249 तथा दूरभाष नंबर 01795-222322, मृदा परीक्षण अधिकारी सोलन डा. तपेंद्र गुप्ता से मोबाइल नंबर 94184-85067 पर संपर्क करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App