सोशल डिस्टेंसिंग कानून का करें पालन

श्रीबालाजी हास्पिटल में कोरोना से लड़ाई पर डाक्टरों ने किया जागरूक

कांगड़ा – विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कांगड़ा स्थित श्रीबालाजी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई की अगवाई करने वाले डाक्टरों, नर्सों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करने के संकल्प को दोहराया गया। इस अवसर पर बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए इस बात को समझाने का भी प्रयास किया गया कि हम सामाजिक दूरी जैसे कदमों का पालन सुनिश्चित करके न केवल अपने जीवन को बल्कि दूसरों के जीवन को कैसे सुरक्षित कर सकते हैं। अस्पताल के सीएमडी डा. राजेश शर्मा ने बाकायदा एक वीडियो संदेश के जरिए इस दौर में काम कर रहे डाक्टरों, नर्सों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त जब हम कोरोना जैसे वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं तो चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों का काम, दायित्व बढ़ गया है, इस नाते हमें उन सबकी हौसला अफजाई भी करनी है। अस्पताल की डायरेक्टरेट कोमल शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद रहीं। इस अवसर कार्डियो विभाग से डा. अमित मल्होत्रा, ईएनटी विभाग से डा. राजीव गुप्ता, आर्थों से डा. उत्तम सिंह, डा. विशाल गर्ग व डा. विकास आर्या ने भी इस वायरस के खिलाफ  लड़ी जा रही जंग पर अपने-अपने विचार शेयर किए। अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना था कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। यह दिवस पिछले 71 साल से हर साल लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही मनाया जा रहा है। इस दिवस का यही उद्देश्य है कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे, लेकिन इस मर्तबा यह दिवस ऐसे वक्त में आया है जब हम कोरोना जैसे वायरस से लड़ रहे हैं। इसलिए उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को भी ध्यान में रखने की बात कही।