सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचें लोग

By: Apr 7th, 2020 12:02 am

डीसी विवेक भाटिया ने किया आह्वान;  कहा,  झूठी जानकारी वाली पोस्ट डालने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

चंबा – डीसी विवेक भाटिया ने लोगों से आह्वान किया है कि वे अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी व धार्मिक सौहार्द को खराब करने के उद्देश्य से पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से आहवान किया है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। वह सोमवार को परिधि गृह परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में एक जमाती के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद साल घाटी की 13 पंचायतों को एहतियात के तौर पर आगामी आदेशों तक सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों के लोगों से घरों से बाहर न निकलने का सहयोग मांगा गया है। उन्होंने कहा कि संक्रमित जमाती की चपेट में आए लोगों की सैंपलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों में अब प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करेगा। उन्होंने इन पंचायतों के लोगों से आह्वान किया है कि वे प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने साथ ही इस व्यक्ति के साहो व प्लयूर क्षेत्र के दौरे दौरान संपर्क में आने वाले लोगों से भी स्वयं आगे आकर प्रशासन का सहयोग करने को कहा है। विवेक भाटिया ने कहा कि फिलहाल चंबा जिला में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों को सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जा रहा है। उन्होंने साथ ही लोगों से आह्वान किया है कि कर्फ्यू में ढील के दौरान केवल जरूरत पर ही घरों से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से लोगों को किसी तरह की जरूरत की वस्तुओं की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू भी मौजूद रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App