सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई

By: Apr 6th, 2020 12:20 am

स्वारघाट-कोरोना वायरस को लेकर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या किसी जाति समुदाय पर टिप्पणी करना तथा संप्रदायिक सदभाव के माहौल को धर्म से संबंधित पोस्ट कर बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। नयना देवी क्षेत्र के व्यक्ति की सोशल मीडिया पर कोरोना रिपोर्ट पोजीटिव आने की अफवाह के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। बता दें कि नयना देवी क्षेत्र के एक संदिग्ध व्यक्ति को बीती देर शाम प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया था जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था और उसके टेस्ट आईजीएमसी शिमला से करवाए गए थे जिनमे उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उसके कोरोना पोजिटिव होने के अफवाह फैला दी थी। इस अफवाह के मद्देनजर रविवार को एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने लोगों से सोशल मीडिया पर गलत अफवाहें फैलाने से बचने को कहा है और चेतावनी भी दी है कि अगर इस संकट की घड़ी में किसी ने गलत अफवाह उड़ाई तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनानुसार कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App