स्वर्ण मंदिर के कोरोना पीडि़त पूर्व हजूरी रागी का निधन, लोगों ने रोक दिया अंतिम संस्कार

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

अमृतसर – स्वर्ण मंदिर के कोरोना पीडि़त पूर्व हजूरी रागी और पद्मश्री निर्मल सिंह खालसा का गुरुवार सुबह पंजाब के अमृतसर में एक अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया। बुधवार को ही उनका कोरोना वायरस परीक्षण पॉजिटिव निकला था। इसके साथ ही कोविड-19 के कारण पंजाब में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। 62 वर्षीय निर्मल सिंह हाल ही में यूके से लौटे थे और अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। स्थानीय पुलिस ने अमृतसर में इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए निर्मल सिंह के आसपास के घरों को सील कर दिया है। निर्मल सिंह पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाले स्वर्ण मंदिर के पहले हजूरी रागी थे। उन्हें 2009 में यह सम्मान मिला था। अभी विदेश से लौटने के बाद उन्होंने दिल्ली और कुछ अन्य स्थानों पर बड़े धार्मिक आयोजन किए थे। उधर,उधर, कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण के कारण दिवंगत हुए ज्ञानी निर्मल सिंह का ग्रामीणों द्वारा भारी विरोध के चलते गुरुवार को अंतिम संस्कार नहीं हो सका। अमृतसर के जिला प्रशासन ने ज्ञानी निर्मल सिंह का अंतिम संस्कार करने के लिए अमृतसर के वेरका स्थित श्मशान घाट पर तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन ग्रामवासियों ने इसकी भनक लगते ही वहां इकट्ठा होकर विरोध करना शुरू कर दिया। वेरका में सभी जातियों के अलग-अलग लगभग छह श्मशान घाट हैं। इन सभी जाति के लोगों ने अपने-अपने घाट की सुरक्षा के लिए पहरा बिठा दिया है। लोगों का कहना है कि दाह संस्कार से उड़ने वाली राख गांवों में गिरेगी, जिससे उन्हें भी कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका है। वेरका में भारी विरोध के चलते प्रशासन ने गांव फतेहगढ़ शुक्रचक्क के श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार करना चाहा, लेकिन वहां भी लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध करने के लिए प्रत्येक श्मशान घाट पर 150 से 200 लोग बैठे रहे, जिसके चलते लॉकडाउन के दौरान की जारी सोशल डिस्टेंसिंग भी खत्म हो गई है। ऐसे में कोरोना वायरस के और फैलने की भी आशंका है। वेरका के निवासियों ने अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन को गांव से दूर एक खाली जगह देने का भी प्रस्ताव दिया है, जिसे खबर लिखे जाने तक प्रशासन ने माना नहीं था। ज्ञानी निर्मल सिंह का शव सिविल अस्पताल में ही रखा हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App