स्वास्थ्य केंद्रों में जांच करवाएं यात्री

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

पुलिस प्रशासन ने 17 मार्च को बसों में सफर करने वाले लोगों से किया आह्वान

चंबा – साहो क्षेत्र की प्लयूर पंचायत में कांगडा जिला के कोरोना वायरस संक्रमित जमाती के दौरे के बाद पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी कर गत 17 मार्च को पठानकोट से सवेरे दस बजकर चालीस मिनट पर चंबा के लिए चलने वाली परिवहन निगम और इसी दिन शाम को चार बजकर चालीस मिनट पर चंबा से साहो के लिए चलने वाली शिवा कोच निजी बस में सफर करने वाले यात्रियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाने को कहा गया है। किसी तरह की समस्या को लेकर स्वास्थ्य जांच संबंधी हेल्पलाइन नंबर 104 या पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01899-225899 पर भी संपर्क किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार कांगड़ा के इंदौरा क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए जमाती की ट्रैवलिंग हिस्ट्री में पाया गया है कि 17 मार्च को यह पठानकोट से सवेरे परिवहन निगम की बस नंबर (एचपी- 73- 2628) में सवार होकर दोपहर बाद चंबा पहुंचा था। इसके बाद शाम चार बजकर चालीस मिनट पर साहो रूट पर चलने वाली निजी बस के जरिए प्लयूर पहुंचा था। इन बसों में चंबा जिला के बहुत से यात्रियों ने सफर किया था। पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर इन बस में सफर करने वाले लोगों को अलर्ट करते हुए स्वास्थ्य जांच करवाने को कहा। पुलिस प्रशासन ने इन बसों में सफर करने वाले लोगों से स्वयं आगे आकर प्रशासन का सहयोग कर कोरोना वायरस जैसी महामारी पर अकुंश लगाने में सहयोग का आह्वान किया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि 17 मार्च को पठानकोट से चंबा आने वाली परिवहन निगम और साहो रूट की निजी बस में सफर करने वाले लोगों को एहतियाती तौर पर स्वयं आगे आकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाने का आग्रह किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App