हद है…बाजारों में लाई जा रही गाडि़यां

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

कंडाघाट – कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा राशन को लेकर दी गई छूट का वाहन चालकों द्वारा सरेआम कंडाघाट बाजार में धज्जियां उड़ाई जा रही है। राशन को लेकर दी गई छूट में क्षेत्र के लोग राशन के लिए अपने साथ वाहनों को ला रहे है व स्थानीय बाजार में इस को लेकर भीड़ भड़ाका हो रहा है । स्थानीय पुलिस द्वारा इन वाहन चालकों को बार-बार समझा भी जा रहा है पर वाहन चालकों द्वारा इस बात पर कोई अमल नहीं किया जा रहा।  इसको देखते हुए मंगलवार को एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान ने थाना प्रभारी कंडाघाट को निर्देश दिए गए कि बुधवार से क्षेत्र के लोग अपने वाहनों को बाजार न लाए, पैदल की राशन लेने आए। साथ ही दो पहिया वाहन चालक यदि कोई भी दी गई छूट में बेवजहा घूमता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इन जगहों से आगे नहीं ला पाएंगे चालक गाड़ी

एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान ने बताया कि सिरी नगर मार्ग पर गुग्गा माड़ी वही शिमला की तरफ  से आने वाले  बीडीओ कार्यालय से आगे जबकि चायल मार्ग पर जम्प स्टार्ट होटल व सोलन की तरफ  से आने वाली पुलिस सहायता कक्ष से आगे अपने वाहनों को नहीं लाएंगे। यदि कोई व्यक्ति राशन के लिए वाहन लाएगा, तो वह अपने वाहनों को चिन्हित की गई जगहों से पीछे खड़ा करेगा व दुकानों में  पैदल जाकर राशन लेगा। वाहन चालक जब दुकानों में पूरा राशन पैक करवाने के बाद ही इस राशन को लेने के लिए वह अपने वाहन को दुकान के पास लाएगा  और राशन लेकर वापस लौट जाएगा, ताकि दी गई छूट का उल्लंघन न हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App