हमीरपुर के 42 लोगों की लोकेशन निजामुद्दीन में ट्रेस

By: Apr 3rd, 2020 12:01 am

हमीरपुर – दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जलसे का मामला सामने आने के बाद जांच में जुटी एजेंसी ने जो मोबाइल लोकेशन का डाटा प्रदेश सरकार को सौंपा है। उसमें हमीरपुर जिला के विभिन्न जगहों से ताल्लुक रखने वाले 42 लोगों की लोकेशन ट्रेस होने की बात कही जा रही है। हालांकि वे जलसे में शामिल हुए थे या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन जिला प्रशासन व पुलिस ने अपने स्तर पर सभी 42 लोगों की डिटेल खंगाल ली है। पुलिस की मानें तो उस दिन जो लोग निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन या आसपास के इलाकों से गुजरे होंगे, उनकी लोकेशन भी ट्रेस हो गई है। बता दें कि बुधवार को डीसी हमीरपुर ने कहा था की 10 से 12 लोगों की लोकेशन निजामुद्दीन के आसपास की आई है, जो कि हमीरपुर जिला से संबंध रखते हैं। हालांकि उनमें से अधिकतर अपनी क्वारंटाइन की अवधि पूरी भी कर चुके हैं और वह पूरी तरह से फिट हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि जिन लोगों की लोकेशन ट्रेस हुई हैं। उनके बारे में अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वे सभी संदिग्ध हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App