हमीरपुर में जुम्मे की नमाज पर रोक

हमीरपुर-दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज तब्लीगी जलसे के बाद देशभर में कोविड-19 को लेकर जो हालात बने हैं, उसके बाद सभी जिलों में पुलिस ने मस्जिदों की डिटेल भी जुटाई है। अन्य जिलों में कुछ जगह हालांकि भले ही चौंकाने वाले मामले भी सामने आए हैं, लेकिन जिला हमीरपुर की बात करें तो यहां स्थित काफी नियंत्रण में है। बताते हैं कि जिला हमीरपुर में 12 से 13 मस्जिदें हैं, लेकिन इनमें सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हर शुक्रवार को पढ़ी जाने वाली जुम्मे की नमाज पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि संबंधित समुदाय के लोगों ने पहले से ही एहतियात के तौर पर मस्जिदों में नमाज को प्रतिबंधित कर दिया था, जिसका सबने पालन भी किया है। पिछले कुछ समय से पुलिस ने सभी मस्जिदों की डिटेल भी जुटाई थी। संबंधित पंचायत प्रधानों को भी इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं कि यदि उन्हें कहीं भी किसी तरह का संदेह होता है, तो वे तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित करें। उधर, सूत्रों की मानें तो 20 मार्च के बाद भी संबंधित समुदाय के लोगों द्वारा इस बारे में फैसला लिया गया था कि जब तक कोरोना महामारी पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तब तक मस्जिदों में नमाज अता नहीं की जाएगी। मस्जिदों में मौजूदा समय में मौलवी हैं। गेट पर सूचना पट्ट टांगे गए हैं जिनमें लिखा गया है कि धारा 144 की पालना करते हुए जुम्मे की नमाज नहीं होगी। उधर, डीसी हमीपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि  जिला में सारी स्थित नियंत्रण में है।