हमीरपुर में पौने दो लाख लोगों की स्क्रीनिंग

By: Apr 7th, 2020 12:05 am

स्वास्थ्य महकमे ने छेड़ा एक्टिव केस फाइंडिंग कैंपेन, घर-घर जा रहीं 537 टीमें

हमीरपुर – प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार हमीरपुर जिला में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत पहले तीन दिनों में लगभग पौने दो लाख लोगों की स्क्रीनिंग (जांच) की गई। बता दें कि जिला में तीन अप्रैल से यह अभियान स्वास्थ्य विभाग की 537 टीमों के माध्यम से चलाया जा रहा है। जिला की जनसंख्या लगभग पांच लाख है और अभी तक लगभग पौने दो लाख लोगों की स्क्रीनिंग इस अभियान के दौरान पूर्ण कर ली गई है। अभियान की स्वास्थ्य विभाग के साथ दैनिक आधार पर समीक्षा भी की जा रही है, ताकि आवश्यकतानुसार निवारक उपाय किए जा सकें। टीम के सदस्यों को मास्क, हैंड सेनेटाइजर ग्लब्स इत्यादि उपलब्ध करवाए गए हैं और उन्हें पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान नौ अप्रैल तक जारी रहेगा। बता दें कि जिला में कोविड-19 प्रभावित देशों की यात्रा कर जिला में लौटे 289 लोगों को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है। इनमें से अभी तक 121 लोग अपनी निगरानी अवधि पूर्ण कर चुके हैं, जबकि 168 निगरानी में हैं। इसके अतिरिक्त जिला में स्थापित 23 संगरोध क्वारंटाइन केंद्रों में अभी तक 64 लोगों को रखा गया है। इनकी निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार मुआयना कर रही हैं।  डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने लोगों से अपील की है कि धार्मिक सदभावना को ठेस पहुंचाने वाली अफवाहों से बचें और इन पर बिलकुल विश्वास न करें। सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से ऐसी अफवाहें प्रसारित करने से भी बचें और इस बारे में तत्काल प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि अफवाहें तथा गलत जानकारी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

हमीरपुर में तबलीगी जमात से नहीं आया कोई भी

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि जिला में निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात से संबंधित किसी भी व्यक्ति के ठहरने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीमों, पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य स्रोतों से इस बारे में जानकारी प्राप्त की गई है। उन्होंने आग्रह किया कि लोग बाहरी राज्यों से जिला में मार्च व अप्रैल माह में लौटे किसी भी नागरिक के बारे में जानकारी प्रशासन के साथ साझा करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App