हमें क्यों नहीं मिल रहा गैस सिलेंडर

शिमला-शिमला में उपभोक्ताआें को दो से तीन दिनों के बाद गैस सिलेेंडर मिल रहा है, जिसमें उपभोक्ताआें ने फिर से खाद्य आपूर्ति विभाग से शिकायत की है। कर्फ्यू के दौरान कई उपभोक्ताआें का ये कहना है कि भले ही गरीब जनता को सरकार लाभ दे रही है, लेकिन अन्य वर्ग के लोगों को सिलेंडर मिलना मुश्किल हो रहा है। उपभोक्ताआें द्वारा अब ये शिकायतें संबंधित प्रशासन से की जा रही हैं। शिकायतें ये आ रही है कि पहले तो गैस एजेंसी में फोन ही नहीं उठाया जाता दो दिन के बाद यदि फ ोन उठाया जाता है, तो वह ये कहते हैं कि अब चार दिनों के बाद आपके  घर सिलेंडर पहुंचेगा। इस बारे में उपभोक्ताआें का कहना है कि खाद्य निरीक्षकों को इसके बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। गैस एजेंसियों में छापामारी भी की जानी चाहिए, जिससे ये मालूम पड़ जाए कि गैस एजेंसियों की गैस सिलेंडर आबंटन किस तरह से किया जा रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कतग्रामीण क्षेत्रों में भी पेश आ रही है। वहीं इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में भी गैस सिलेंडर नहीं मिलने की शिकायत आ रही है। इस सुविधा पर गौर करें तो प्रदेश प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 1.36 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने साफ बताया है कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की गई है, जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को कुछ सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि आठ करोड़ गरीब परिवारों को तीन महीने (अप्रैल से जून) तक तीन मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।