हरिमन ने दान किए तीन लाख

By: Apr 7th, 2020 12:05 am

एक लाख सीएम रिलीफ फंड तो बाकी जरूरतमंद लोगों को किए भेंट

घुमारवीं – राष्ट्रपति से पुरस्कृत एवं दिव्य हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड सहित अन्य राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित घुमारवीं उपमंडल के पन्याला गांव के प्रगतिशील बागवान हरिमन शर्मा ने कोरोना कोविड-19 से जारी जंग में तीन लाख रुपए का योगदान देकर अनुकरणीय पहल की है। हरिमन शर्मा ने प्राइम मिनिस्टर कोविड केयर फंड में दो लाख जबकि मुख्यमंत्री रिलीफ  फंड में एक लाख रुपए दान स्वरूप दिए, जिसकी क्षेत्र में विशेष चर्चा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने घुमारवीं नगर परिषद क्षेत्र के बीमारी से जूझ रहे बजोहा वार्ड निवासी रमेश कुमार पुत्र प्रभु राम को 11000 रुपए तथा नेहा सेवा समिति को गरीबों को राशन उपलब्ध कराने के लिए 7500 रुपए दान स्वरूप दिए। गौरतलब है कि हरिमन शर्मा द्वारा ग्रीष्म क्षेत्रों में जहां सेब की पैदावार को असंभव माना जाता था, वहां उन्होंने अप विकसित से विकसित की गई किस्म से न केवल अपने क्षेत्र बल्कि देश-विदेश में सेब का उत्पादन करने का कार्य कर अनूठी पहल की। उनके द्वारा विकसित सेब की किस्म, उन्हीं के नाम पर एचआरएमएन-99 है। उन्होंने देश भर में किसानों, माली, उद्यमियों और सरकारी संगठनों को तीन लाख से अधिक पौधों को विकसित और वितरित किया है और एचआरएमएन-99 किस्म के 55 सेब के पौधे राष्ट्रपति भवन में लगाए हैं। यही नहीं, विभिन्न देशों में भी उनके द्वारा विकसित सेब की किस्म को उगा सैकड़ों बागवान लाभाविंत हो रहे हैं। राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा मार्च 2017 के महोत्सव में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। लेकिन आज इन्हें बागवानी में योगदान के बजाय देश में आए संकट से निपटने के लिए योगदान देखकर की गई अनुकरणीय पहल के लिए सराहा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App