हरियाणा में कोरोना के तीन नए मामलें

By: Apr 5th, 2020 12:02 am

दिल्ली से लौटे जमातियों में कैथल के एक; भिवानी के दो में संक्रमण की पुष्टि, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 47

चंडीगढ़-हरियाणा में शनिवार की सुबह कैथल में एक और भिवानी जिले में कोरोना संक्रमण के दो मामले आए। इसके साथ ही प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 47 हो गई। इनमें से दो की मौत हो चुकी है। एक अंबाला निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग की और दूसरी रोहतक निवासी 72 वर्षीय महिला की। अब तक गुरुग्राम में 15ए फरीदाबाद में छह पानीपत में चार, सिरसा में तीन, पंचकूला में दो, भिवानी में दो अंबाला में तीन हिसार में एक पलवल में चार, नूंह में तीन और कैथल, सोनीपत, करनाल, रोहतक में एक-एक मामला सामने आ चुके हैं। भिवानी में मिले दो पॉजिटिव केसों में एक गांव संड़वा से हैं, तो दूसरा गांव मानहेरू से है। दोनों ही दिल्ली के मरकज में शामिल होकर लौटे थे। देर रात पीजीआई से दोनों की रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। रात में ही दोनों के परिजनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम घरों से लेकर आई और उन्हें क्वारंटीन सेंटर लोहानी भेज दिया गया। नोडल अफसर डा. राजेश ने बताया कि गांव मानहेरू निवासी 52 वर्षीय बुजुर्ग और संडवा वासी 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भिवानी में 22 जमाती क्वारंटीन किए गए हैं। इनमें से छह के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थेए जिनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अभी तक कोरोना की चपेट में आने से बच रहे कैथल जिले में भी पहला पॉजिटिव केस सामने आ गया है। दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। वह सिरटा रोड का रहने वाला है। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उसके घर सहित आसपास के एरिया को सील कर दिया गया है। आईजी हरदीप दून ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं था। एक व्यक्ति सिरटा रोड कैथल से दिल्ली में तबलीगी जमात में गया था। वह आठ से 12 मार्च तक निजामुद्दीन मकरज तबलीगी जमात में रहा। इसके बाद 30 मार्च तक दिल्ली की विभिन्न मस्जिदों में रहा। वहां से वह 30 मार्च को ही कैथल आया और 31 मार्च को प्रशासन ने उसे उसके घर से उठाकर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में पहुंचा दिया। शख्स के परिवार में पांच सदस्य हैं। उनके परिजनों व उसके संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App