हरियाणा में कोरोना के 23 नए मामले

By: Apr 8th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – हरियाणा में कोरोना से संक्रमित मरीजों के मंगलवार को 23 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इनकी कुल संख्या बढ़ कर 119 तक पहुंच गई है। वहीं इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है और 15 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में इस तरह कोरोना के अब सक्रिय मामले अब 104 हैं। राज्य में विदेश से लौटे लोगों की पहचान का आंकड़ा अब 19629 तक  पहुंच गया है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की संख्या भी बढ़ कर 812 हो गई है। ऐसे में विदेश से लौटे और कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए कुल 18204 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 4114 लोगों से क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 20441 लोग निगरानी में  हैं। राज्य में कोरोना जैसे लक्ष्णों को लेकर 588 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक 2285 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गए जिनमें से 1697 नेगेटिव तथा 119 पॉजिटिव पाए गए। 469 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 119 पॉजिटिव मरीजों में से 15 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है तथा दो ही मौत हुई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App