हरियाणा में कोरोना से पहली मौत

By: Apr 3rd, 2020 12:02 am

अंबाला में हड़कंप, टिंबर मार्केट निवासी हरजीत सिंह ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ा

अंबाला – रवि यादव अंबालारू.  आज अंबाला में कोरोना से पहली मौत हुई जिससे जिला अंबाला में हड़कंप मच गया टिंबर मार्केट निवासी हरजीत सिंह जिनकी उम्र लगभग 67 वर्ष बताई जा रही है जो कि 30 तारीख को सामान्य अस्पताल में भर्ती हुए थे परंतु उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए सामान्य अस्पताल अंबाला ने उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर कर दिया जहां उनका इलाज सामान्य तरीके से चल रहा था परंतु जो डॉक्टर इनका इलाज कर रहे थे उन्हें हरजीत सिंह में कुछ कोरोना के लक्षण दिखाई दिए जिसके बाद उन्होंने उन्होंने उनका टेस्ट किया और सेंपल आगे भेज दिया परंतु टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई उनकी मृत्यु के पश्चात जब उनकी रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव है तो पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। आगे जानकारी मिली कि वह किसी विदेश दौरे से नहीं आए थे ना ही गए थे परंतु उन्हें शुगर, गुर्दे की बीमारी और सर्जरी भी हुई थी उनके परिवार में 4 लोग रहते हैं और साथ में चार किराएदार है जिन सभी को कोरोन्टाइस  किया गया है और साथ पूरे टिंबर मार्केट को सील कर दिया गया है तथा पूरे बाजार को सेनेटाइज  किया गया है। वहीं, दूसरी ओर निजामुद्दीन की घटना से सबक लेते हुए अंबाला पुलिस द्वारा भी मस्जिदों का निरीक्षण किया गया जिसमें तबलीगी जमातसे आये लोगों का स्वास्थ्य विभाग अंबाला ने सैंपल लिया था जिनकी जांच रिपोर्ट सामने आई है इस दौरान जिन लोगों के सैंपल लिए गए थे, उनमें से दो लोगों को करोना पोसोटिव पाया गया हैं जिसमे से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है इसलिए हालात की गंभीरता को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है और दूसरे का इलाज  सिविल अस्पताल अंबाला में चल रहा हैइन दोनों के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ कि अचानक से अंबाला में भी कोरोना का प्रभाव बढ़ने  लगा है वहीं प्रशासन लोगों से लगातार  अपील कर रहा है कि लोग सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करें और घर में रहे क्योंकि सभी जब घर में रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे इसके साथ ही उपायुक्त ने अपील की है कि जो सामाजिक व राजनीतिक लोग जनता की सेवा कर रहे हैं वह भी अपना ख्याल रखें और सभी प्रकार के नियमों का पालन करें ।

परिवार और किराएदारों के सैंपल जांच को भेजे

अंबाला सीएमओ कुलदीप सिंह ने बताया कि सारी घटना पर नजर बनाई हुई है और हरदीप सिंह के पूरे परिवार और उनके किरायेदारों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। उन्हें क्वारंटाइस  किया गया है तथा पूरे  बाजार को सील करके उसे सेनेटाइज का काम किया गया है और जो दो नए मामले आए हैं उन पर भी नजर बनाए हुए हैं और पूछताछ हो रही कि वे लोगों के संपर्क में आए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App