हरियाणा में मरकज वालों की खैर नहीं

By: Apr 10th, 2020 12:02 am

सरकार की दी समयसीमा खत्म, अब छिपे जमातियों के खिलाफ  हत्या के प्रयास के केस होंगे दर्ज

पंचकूला-हरियाणा में तबलीगी जमातियों को सरेंडर करने के लिए दी गई समयसीमा समाप्त हो गई है। अब छिपे जमातियों के खिलाफ  हत्या के प्रयास के केस दर्ज होंगे। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से तबलीगी जमाती हरियाणा में आकर छिपे हैं। छिपे हुए तबलीगी जमातियों को बुधवार तक खुद बाहर आकर सरेंडर करने का समय दिया गया था। इस अवधि तक करीब 200 तबलीगी जमातियों ने खुद को अलग-अलग जिलों में प्रशासन के सामने पेश कर दिया। राज्य में तबलीगी जमातियों की संख्या अब 1562 हो चुकी है। इनमें 82 तबलीगी जमाती ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि बुधवार शाम पांच बजे के बाद किसी भी जिले में छिपे हुए तबलीगी जमाती के पकड़े जाने पर उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास भादस की धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिर उसका कोरोना टेस्ट होगा। यदि टेस्ट पॉजिटिव रहा तो यह मुकदमा चलता रहेगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने की स्थिति में भादस की धारा 307 हटा दी जाएगी। गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि हमने इन जमातियों को बाहर आने का काफी समय दिया। अब और समय नहीं दिया जा सकता। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में किसी को भी समाज का माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कुछ लोगों को पूरे प्रदेश की जिंदगी दांव पर लगाने की छूट नहीं दी जा सकती। अब पकड़े जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी तय है।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी जनता के साथ संवाद में तबलीगी जमातियों को बड़े ही नरम लहजे में सख्त चेतावनी दी। उन्होंने गृह मंत्री विज के बयान का तो कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन साफ शब्दों में कह दिया कि ऐसी किसी भी स्थिति को स्वीकार नहीं किया जा सकता, जिससे समाज में संक्रमण फैले।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App