हरियाणा से चार मामले, मचा हड़कंप

चंडीगढ़ – हरियाणा में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या शुक्रवार को 43 हो गई है। गुरुवार रात यह संख्या 39 थी, लेकिन शुक्रवार शाम तक चार और मामले सामने आ गए। इन चार नए मामलों में तीन नए मामले नूंह और एक मामला गुरुग्राम में दर्ज किया गया। गुरुग्राम में 15, फरीदाबाद में छह, पानीपत में चार, सिरसा में तीन पंचकूला में दो, अंबाला में तीन, पलवल में चार, नूंह में तीन, हिसार सोनीपत और रोहतक में एक-एक मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम में सामने आए हैं। देश में अभी 16285 लोग मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखे गए हैं। 1323 सैंपल में से 937 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। आपकी 343 सैंपल रिपोर्ट का इंतजार अभी बाकी है। 381 लोगों अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है। कुल पॉजिटिव मरीजों में से 13 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं। वहीं पहली मौत अंबाला जिले में हुई। करीब 67 साल के एक बुजुर्ग ने महामारी से दम तोड़ा। बुजुर्ग चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती था। सरकार का दावा है कि इस बीमारी से लड़ने के लिए सरकार पूरी गंभीरता के साथ जुटी हुई है।