हवाई यातायात पुराने स्तर पर लौटने में लग जाएंगे डेढ़ साल

By: Apr 3rd, 2020 12:04 am

मॉन्ट्रियल/नई दिल्ली  – अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद (एसीआई) ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के कारण इस साल विमानन उद्योग को 76 अरब डालर के नुकसान का अनुमान जताते हुए कहा है कि यात्रियों की संख्या कोरोना-पूर्व स्तर पर लौटने में डेढ़ साल तक का समय लग सकता है। हवाई अड्डा संचालकों के संगठन एसीआई के बुधवार को प्रकाशित आर्थिक बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना के कारण इस यात्रियों की संख्या में तकरीबन 3.6 अरब यानी 38.1 प्रतिशत की गिरावट की आशंका है। वहीं, यात्रियों की संख्या में गिरावट और उड़ानें रद्द होने से हवाई अड्डों के राजस्व पर भी दबाव रहेगा। उन्हें राजस्व में 50 फीसदी का नुकसान हो सकता है। इस वर्ष के आरंभ में अनुमान लगाया गया था कि पूरे साल के दौरान हवाई अड्डों की कमाई 172 अरब डालर रहने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन अब इसके अनुमान से 45 फीसदी कम रहने की आशंका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App